#तेरी_यादों_में

काश! ये लम्हा ये वक्त यूं ही गूज़र जाता,
तू सामने होती और वक्त ठहर जाता|।

हम सोचते फिरते कि किसे अपना बना ले,
हमे हर चेहरे मे बस तू ही नज़र आता||

सारी दूनिया से बेवफाई करके ऐ मेरी जान,
मैं तूझे वफा का सबक सूनाता||

लोग कहते कि पागल सा हो गया है तू,
फिर भी तेरी यादों मे हर वक्त मूस्कुराता||

Comments

Popular posts from this blog

#तुझ बिन....…............

Digital Marketing Insights from "Naan Mudhalvan"